बीजेपी समर्थक होने के बावजूद कांग्रेस की जीत से खुश हूं। खुशी इस बात की है कि एक ही पार्टी स्प्ष्ट बहुमत लेती दिख रही है। क्षेत्रीय दलों का सफाया हो रहा है। ये लोकतंत्र के लिए उत्सव का दिन है। एक पार्टी मज़बूत नेतृत्व देती है। कमबक्त ये क्षेत्रीय दल ब्लैकमेल करते हैं। सरकार बने तो एक ही पार्टी की चाहे वो बीजेपी की हो या कांग्रेस की। देश हित सबसे पहले
बधाई
जय हिन्द।
Saturday, 16 May 2009
Friday, 15 May 2009
Thursday, 14 May 2009
बीजेपी की बनेगी सरकार
ये कोई हवाई बात नहीं है। इस बार बेशक खिचड़ी सी पक रही है लेकिन अंतत: भारतीय जनता पार्टी/एनडीए ही केन्द्र में सरकार बनाएगी। इस बात का खुलासा कल हो जाएगा। इस बार भारी उलटफेर होंगे। लेकिन इतना तय है कि यूपीए सरकार नहीं बना पाएगा। सरकार बीजेपी ही बनाएगी। अगर मैं गलत सिद्ध हुआ तो इस ब्लॉग को मिटा दूंगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)