Saturday, 11 April 2009
हताश कौन है???
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए मोदी ने कहा था कि कांग्रेस 125 साल पुरानी 'बुढ़िया' है। इससे वह देश के विकास के लिए काम नहीं कर सकती। मोदी के इस बयान की राज्य के कांग्रेस नेताओं ने कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मोदी हताशा के चलते अपनी जुबान पर से सुतंलन खो बैठे हैं। कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी को इस बयान से पहले प्रधानमंत्री पद के अपने दावेदार लालकृष्ण आडवाणी की ओर देख लेना चाहिए, जो स्वयं 81 साल के हैं। मोदी ने बात की थी पार्टी के इतिहास की। ये एक चुटकी भर थी। लेकिन कांग्रेस ने इसे सीरियसली ले लिया। कांग्रेस ने इसे कुछ और ही समझा। कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी के नेताओं पर बात करना शुरु कर दिया। प्रियंका ने तो इस बात अपने आप से ही तुलना कर दी। उन्होंने पूछा कि क्या मैं आपको बूढ़ी दिखाई देती हूं????????????? बहुत हास्यास्पद बात है.....। हताश बीजेपी नेता हैं या कांग्रेस?????
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment